उत्तराखंड : बेटी को जन्मदिन पर डॉगी गिफ्ट करना महिला को पड़ा भारी, लगी 63 लाख की चपत

By: Ankur Wed, 14 July 2021 5:14:21

उत्तराखंड : बेटी को जन्मदिन पर डॉगी गिफ्ट करना महिला को पड़ा भारी, लगी 63 लाख की चपत

प्रदेश के मोथरोवाला में साइबर ठगों का जाल देखने को मिला जहां बेटी को जन्मदिन पर डॉगी गिफ्ट करना 63 लाख की चपत लगा गया। महिला पिल्ले की तय रकम 15 हजार रुपये चुकाने के चक्कर में रिफंड के नाम पर जालसाजी का शिकार हो गई। इस मामले में साइबर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच की जा रही है। महिला ने कुछ मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए हैं। सबके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना मोथरोवाला निवासी आरती रावत के साथ हुई। महिला के अनुसार वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का पिल्ला गिफ्ट करना चाह रही थी। इसके लिए गत 20 जून केे इंटरनेट पर एक डीलर का फोन नंबर खोजा। इस नंबर पर बात हुई तो उसने पिल्ले की कीमत 15 हजार रुपये बताई और पांच हजार रुपये एडवांस मांगे। बाकी रुपये उसने पिल्ला डिलीवरी के बाद देने के लिए कहा। इसके बाद पांच हजार रुपये खाते में जमा करा दिए। अगले दिन एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें एक लाख तीन हजार रुपये जमा कराने के लिए लिखा था। बताया गया था कि यह रकम रिफंडेबल होगी। इस पर आरती ने यह रकम भी जमा करा दी।

अगले दिन फिर एक लाख रुपये के लिए कहा गया। वह भी जमा करा दी। कभी तीन लाख तो कभी छह लाख इसी तरह रिफंडेबल बताते हुए जमा कराए गए। आरती ने 63 लाख रुपये से ज्यादा जमा करा दिए। बीते तीन जुलाई को ई-मेल आया कि पिल्ला जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया और उन्हें डिलीवर होने ही वाला है। इसके बाद उनसे 25 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। इस पर आरती को कुछ गड़बड़ लगा। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने को शिकायत कर दी।

ये भी पढ़े :

# केंद्र सरकार ने 70 फीसदी तय किया ट्रेड मार्जिन, ऑक्सीमीटर सहित पांच चिकित्सा उपकरण होंगे सस्ते

# कान फिल्मोत्सव में गाय बनी चर्चा का विषय

# नोएडा : लंबे समय बाद किसी बच्चे में मिला कोरोना, स्वास्थ्य विभाग में मची हडकंप

# जान्हवी कपूर अगस्त में शुरू करेंगी मलयालम फिल्म 'हेलेन' के रीमेक की शूटिंग

# वायरल हुई किम शर्मा और लिएंडर पेस की रोमांटिक फोटोज, गोवा में बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com